इन उड़ते हुए बादलों को देखा मैने
जब Aeroplane की खिड़की से गौरकर,
मैंने पाया कि ये तो बुलबुले हैं सब
बल आया जब तो बरस जाएंगे तब
इनका तो हर क्षण जीवन और हर क्षण मौत है।
बंधे हैं तो रुई के जैसे लिपटे हुए और बरसते हैं तो सावन।
बड़े ही मस्तमौला है By God!
जब देखो कुछ भी बन जाते हैं।
कभी चादर बन जाते हैं तो
कभी मिट्टी मे खो जाते हैं
ये बून्द (moment)होकर भी कितना जीवित है!
मुझे आज इसने बड़ा झकझोर दिया,
मेरे मन के बादलों को ज़रा मरोड़ दिया!
आया मुझे याद, मैं तो क्षण में जीती हूँ,
धरती से ऊपर आसमान में उड़ती हूँ ।
मिट्टी तो मेरा नाम है,
हर रूप में ढल जाना मेरा काम है।
बून्द बनकर रहना ही तो मेरा इम्मान है।
कब नाम बना, कब वज़ूद बना,
कब खुद को ये मान लिया, खुद को वो मान लिया।
वजूद वजूद करते करते खुद को बड़ा बेकाम किया ।
कब ये रंग बना,कब ये रूप बना
कब ये समाज का स्वरूप हुआ
साला ! ये सब किसके लिए खूब हुआ ?
इतनी ऊंचाई से गिरे कोई तो वो मिट्टी ही तो हो जाएगा,
बूंदों में ही तो खो जाएगा ।
तो मैं क्या ? क्या मेरा वजूद?
क्या मेरा रंग और क्या मेरा स्वरूप ?
मैं तो हर रंग में रंगी हूँ, हर बून्द मे बसी हूं ।
मैं तो बस बादल हूँ अलबेली,
मुझे तो अब बादल बनके रहना है
क्षण ( moment) में खोकर जीना है
फिर मिट्टी होना है और फिर पानी बन जाना है ।
Timsi Gupta
From my diary
ENGLISH TRANSLATION
I saw these floating clouds
As I gazed out of the airplane window,
I realized they are just bubbles
That will burst when the time comes.
Their every moment is both life and death.
Bound together like cotton, and when they rain, they are the monsoon.
They are so carefree, By God!
They can become anything at any time.
Sometimes they become a blanket,
Sometimes they disappear into the earth,
Yet, even as droplets, they are so alive!
Today, they really shook me up,
Twisting the clouds of my mind!
I remembered, I live in the moment,
Flying above the earth in the sky.
Sand is just my name,
To take on any form is my purpose.
To remain as a droplet is my true faith.
When did I become a name, when did I become an existence,
When did I accept myself as this, or as that?
In seeking existence, I made myself quite useless.
When did this become a colour, when did this become a form,
When did it become a shape in society?
Damn it! For whom did all this happen?
If someone falls from such a height, they will become sand again,
They will dissolve into the droplets.
So what am I? What is my existence?
What is my colour and what is my form?
I am coloured in every hue, residing in every droplet.
I am just a carefree cloud,
I have to remain a cloud now,
To live by losing myself in the moment,
To become sand again, and then turn into water once more.
Timsi Gupta
Synopsis
The aim here is to explore the joy of embracing the present moment. Often, we find ourselves dwelling on the past or anxiously anticipating the future, rarely fully living in the now. The past is gone and the future remains uncertain; the only reality we truly have is the present moment. Our ego tends to obscure this fundamental truth: eventually, we will all return to the five elements of nature—earth, water, sky, fire, and wind—from which we originated. Society’s inflated ego leads us to believe that we are uniquely important and infallible, but in reality, we are no more significant than anyone else. We are all interconnected, each a part of the universe, and though we are just a small droplet in the vast ocean, we are also the ocean within ourselves. Recognizing this, I embrace my freedom and choose to live and love freely.
इस बात को समझने का मकसद है कि पल-पल में जीने की खुशी को साझा किया जाए। अक्सर हम अपने अतीत की चिंता में डूबे रहते हैं या भविष्य के बारे में परेशान होते हैं, लेकिन वर्तमान में जीने की आदत नहीं डालते। अतीत चला गया है और भविष्य अनिश्चित है; हमारे पास जो कुछ भी है, वह सिर्फ अभी का पल है। हमारा अहंकार हमें यह सच स्वीकार करने नहीं देता कि एक दिन हम सभी धरती, पानी, आकाश, आग और हवा—इन पांच तत्वों में मिल जाएंगे, जिनसे हम बने हैं। समाज का बड़ा अहंकार हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम बहुत महत्वपूर्ण हैं और कभी गलती नहीं कर सकते, लेकिन सच यह है कि हम सभी एक जैसे ही महत्वपूर्ण और मूल्यवान हैं। हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, हम अपनी ही दुनिया में एक छोटे से महासागर की तरह हैं। यह समझते हुए, मैं अपनी आज़ादी को अपनाता हूँ और स्वतंत्रता से जीने और प्यार करने का फैसला करता हूँ।